बलिया । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा- मैं आपसे वादा करता हूं, 2024 के आखिरी तक यूपी की सड़कें, रास्ते अमेरिका जैसे हो जाएंगे। आपने सपने में भी ऐसी रोड नहीं देखी होगी। सोमवार को बलिया के चितबड़ा गांव पहुंचे गडकरी ने कहा, यूपी में 2014 से पहले महाराजमार्ग 70643 किलोमीटर थे। 2014 में हमारी सरकार आने के बाद 2023 तक ये आंकड़ा 13 हजार किलोमीटर तक पहुंच गया। मेरे विभाग ने 2014 से 2023 तक यूपी में 80 हजार करोड़ रुपए की लागत से 5 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है। मैं कभी झूठ नहीं बोलता हूं। जो वादा कर रहा हूं वो निभाऊंगा। आप को बता देंं इस निर्माण से 1 घंटे में बलिया से पटना पहुंच जाएंगे

नितिन गडकरी ने पत्रकारों से कहा, अगर यहां किया एक भी वादा मैं पूरा नहीं करता हूं तो ब्रेकिंग न्यूज चला देना। मैं आपसे कुछ नहीं कहूंगा। यूपी के विकास के लिए मैं 27 हजार करोड़ रुपए की लागत से कुछ ग्रीन फील्ड हाईवे भी बना रहा हूं। यूपी की अब तस्वीर बदलेगी। विकास हमेशा रोड से ही होकर जाता है। अभी बलिया से पटना जाने में आपको 4 घंटे लगते हैं। ये हाईवे जब बन जाएगा तब आप 1 घंटे में पटना पहुंच जाएंगे। 5320 करोड़ की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे से बलिया से लखनऊ, दिल्ली और बिहार जाना आसान हो जाएगा। 2024 तक ये एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो सकता है। ये एक्सप्रेस-वे फोरलेन बनाया जाएगा। गडकरी ने बलिया मांझी घाट से गाजीपुर तक बनने वाली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी।

जिसकी कुल लंबाई 134 किलोमीटर है। ये एक्सप्रेस-वे गाजीपुर और बलिया जिले को कवर करेगा। उसके बाद बलिया के मांझी घाट पर आकर खत्म हो जाएगा। इस घाट के बाद से बिहार शुरू हो जाता है। ऐसे में बिहार के लोगों को इस एक्सप्रेस के माध्यम से दिल्ली और लखनऊ आने में आसानी होगी। बताया जा रहा है कि पूर्वांचल की हरी-भरी धरती होने के कारण इस एक्सप्रेस-वे को ग्रीनफील्ड नाम दिया गया है। डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। दयाशंकर सिंह ने गडकरी को भेट किया चांदी का मुकुट केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जब शिलान्यास करने के लिए चितबड़ा गांव पहुंचे तो उनके साथ कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद भी मंच पर मौजूद थे। गडकरी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे सहित अन्य योजनाओं का दोपहर करीब 1:48 बजे शिलान्यास किया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आखें दान की जा सकती है, लेकिन विकास का विजन दान नहीं किया जा सकता। योगी आदित्यनाथ की गाड़ी विकास के हाईवे पर बहुत तेजी से दौड़ रही है। मुझे विश्वास है कि यूपी से जल्द बेरोजगारी की समस्या दूर होगी।
sudha jaiswal