Varanasi: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब भारतीय सेना ने देर रात एयर स्ट्राइक के जरिए दिया। पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी अड्डों को नष्ट कर भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस साहसिक कार्रवाई के बाद पूरे देश में उत्सव और गर्व का माहौल है, जिसका असर काशी नगरी वाराणसी में भी देखने को मिला।


Varanasi: सिंदूर का तिलक लगाकर सभी ने किया पीएम का धन्यवाद
इसी कड़ी में वंदे मातरम् समिति के तत्वावधान में गीता मंदिर (Varanasi) के पास जश्न के मानाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के सदस्यों ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय”, “जय जवान” और “जय हिंद” के नारे लगाए। ढोल-नगाड़ों की गूंज और सिंदूर का तिलक लगाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया, जिससे देशप्रेम और एकजुटता का सभी को संदेश दिया गया। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर और पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की। दिन में ही आतिशबाजी के नज़ारे देखे गए, मानो दीपावली समय से पहले आ गई हो। सभी लोगों ने इस अवसर पर पीएम मोदी का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर संस्था (Varanasi) के अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि हम भारत की सेना का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने यह साबित कर दिया कि कि भारतीय सेना कुछ भी कर सकती है भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के सफल संचालन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करते हैं। यह अभियान उन आतंकी घटनाओं की प्रतिक्रिया स्वरूप था, जिनमें निर्दोष नागरिकों, विशेषकर हिन्दू बहनों के सुहाग उजड़ गए थे।

