India-Pak tension; पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान से पकिस्तान से अपना बदला ले लिया है लेकिन ये टेंशन दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भारत और पकिस्तान के बीच चल रही लड़ाई रुकने का नाम नही ले रही है। वहीं पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ गुरुवार की रात एक उकसावे वाली कार्रवाई करते हुए सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते हर खतरे को विफल कर दिया।
इस जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने न सिर्फ पाकिस्तान के हथियारबंद ड्रोन और मिसाइलों को नाकाम किया, बल्कि दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को मार गिराकर एक बार फिर अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया।
India-Pak tension: हमले में इस्तेमाल हुए पाकिस्तानी हथियार
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने इस हमले में कई आधुनिक हथियारों का प्रयोग किया। इनमें प्रमुख हैं:
- DJI मिलिट्री वर्जन ड्रोन
- PL-15 एयर-टू-एयर मिसाइलें
- HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम
- JF-17, F-16 और J-10C फाइटर जेट्स
- हत्फ-2 बैलिस्टिक मिसाइल (अब्दाली)
JF-17 फाइटर जेट
पाकिस्तान और चीन की साझेदारी से बना JF-17 एक हल्का और बहुउद्देश्यीय चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है। यह हवा से हवा और जमीन पर हमला करने में सक्षम है। पाकिस्तान (India-Pak tension) ने इसे पुराने बेड़े की जगह इस्तेमाल में लाया है। भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में दो JF-17 को मार गिराया गया।
F-16 फाइटर जेट
अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित F-16 एक भरोसेमंद और अत्याधुनिक फाइटर जेट है। इसका फ्लाई-बाय-वायर सिस्टम और झुकी हुई इजेक्शन सीट इसे विशेष बनाते हैं। भारत की कार्रवाई में एक पाकिस्तानी F-16 को भी गिरा दिया गया।
J-10C और PL-15 मिसाइल
चीन से खरीदे गए J-10C फाइटर जेट्स में पाकिस्तान ने पहली बार युद्ध की स्थिति में PL-15 मिसाइल का प्रयोग किया। यह मिसाइल दोहरे रॉकेट मोटर और डुअल डेटालिंक के साथ 200 किमी तक मार करने में सक्षम है।
हत्फ–2 मिसाइल
पाकिस्तान (India-Pak tension) की ओर से सतह से सतह तक मार करने वाली अब्दाली मिसाइल (हत्फ-2) का भी उपयोग किया गया, जिसकी रेंज 400 किमी से अधिक बताई जाती है।
HQ-9 डिफेंस सिस्टम
पाकिस्तान ने चीन से लिया गया HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम भी तैनात किया, जो 300 किमी की दूरी तक टारगेट ट्रैक कर सकता है। यह सिस्टम ड्रोन, फाइटर जेट और मिसाइल को पहचान कर निशाना बना सकता है।
भारत का सशक्त जवाब
भारत ने इस हमले का करारा जवाब दिया। वायु सेना की ओर से CUAS (Counter Unmanned Aerial System), पेचोरा, SAMAR मिसाइलें और AD गन का उपयोग किया गया, जिससे पाकिस्तान के लगभग सभी प्रयास विफल हो गए। भारतीय डिफेंस सिस्टम (India-Pak tension) की इस त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया ने देश की सीमाओं को सुरक्षित रखा और दुश्मन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
भारत-पाक तनाव (India-Pak tension) के इस ताज़ा घटनाक्रम ने एक बार फिर दिखा दिया है कि भारतीय सेना हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। पकिस्तान अगर एक मारेगा तो भारत उसका जवाब चार से देगा। फिलहाल के लिए भारत की सतर्कता और तकनीकी तैयारियों ने एक बार फिर से एक बड़े खतरे को समय रहते टाल दिया।

