वाराणसी (Varanasi) के सड़कें रविवार की सुबह ‘पकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों से तब गूंज उठी, जब वाराणसी के व्यापार मंडल की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर विजय जुलुस निकाला गया। इतना ही नहीं, इस जुलुस में आतंकी आसिफ मुनीर के पुलते को सडकों पर घसीटते हुए ले जाया गया और फिर उसे बीच चौराहे पर प्रतीकात्मक रूप से फांसी भी गई। इसके बाद पुतला दहन कर पकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


दरअसल, भारतीय सेना के सफल सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर की गूंज अब देश के कोने-कोने में महसूस की जा रही है, वही अपनी नापाक हरकतों से बाज ना आने वाले पकिस्तान के प्रति सभी हिन्दुस्तानियों का आक्रोश चरम पर है। इसी के मद्देनजर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में लोगों का सेना के प्रति सम्मान और पकिस्तान के प्रति आक्रोश भरपूर देखने को मिल रहा है।

हिंदू के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी हुए शामिल
इसके लिए व्यापारियों की ओर से एक भव्य विजय जुलूस निकाला गया, जिसका नेतृत्व वाराणसी (Varanasi) के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्घा ने किया। वाराणसी के साजन तिराहा से सिगरा चौराहे तक निकाले गए इस जुलुस में सैकड़ों नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस जुलूस की खास बात यह रही कि इसमें केवल हिंदू समुदाय ही नहीं, बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी पूरे जोश के साथ बढ़-चढ़कर कर इसमें शामिल हुए और एकता का संदेश दिया।



बीच चौराहे पर दी गई फांसी
वहीं इस जुलूस के दौरान एक और प्रभावशाली दृश्य तब देखने को मिला, जब एक व्यक्ति शहीद कुरेशी भारतीय सैनिक के रूप में आतंकी आसिफ मुनीर के पुतले को वाराणसी (varanasi) के सड़कों पर घसीटते नजर आया। पुतले को पुरे रास्ते घसीटते हुए सिगरा चौराहे तक ले जाया गया और वहाँ उसे प्रतीकात्मक रूप से फांसी दी गई। इसके बाद पुतला दहन कर आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की।


एक तरफ तिंरगा झंडा और दूसरी तरफ लोगों का सेना के प्रति सम्मान या दृश्य देखने लायक रहा और तो और जब लोगों ने आतंकी आसिफ मुनीर के पुतले को फांसी तो उस समय लोगों का गुस्सा चरम पर रहा। इसके साथ ही आसपास के इलाके में भी इसकी खूब चर्चा देखने को मिली। वहीं सैकड़ों लोगों (Varanasi) एक साथ शुरू हुए इस जुलुस में लोगों का काफिला रास्तेभर बढ़ता गया। सभी लोग पुरे रास्ते पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगते हुए चलते नजर जाए, जिससे उमने और भी ज्यादा जोड़ और आक्रोश देखने को मिला।