पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर उन्हें बधाई दी और देश की ओर से आभार जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अभियान ने भारत की नई सैन्य नीति, निर्णायक सोच और मजबूत इरादों का परिचय दिया है। उन्होंने कहा, “अब भारत आतंक के किसी भी हमले पर निश्चित जवाब देगा—वो भी दुश्मन की सरजमीं पर जाकर।”
ऑपरेशन सिंदूर: शक्ति और रणनीति की त्रिवेणी
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि यह भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है। इस मिशन के दौरान पूरा देश एकजुट होकर अपने सैनिकों के साथ खड़ा रहा। हर भारतीय सैनिकों के पराक्रम और उनके परिवारों के त्याग के प्रति नतमस्तक है।”
“भारत अब जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा“
जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने दो टूक कहा, “अगर कोई भारत की ओर आँख उठाकर भी देखेगा, तो हम घर में घुसकर मारेंगे और दुश्मन को बचने का एक भी मौका नहीं देंगे। ‘भारत माता की जय’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि हर सैनिक की शपथ है। ये जयघोष लड़ाई के मैदान से लेकर हर मिशन तक गूंजता है और दुश्मनों के कलेजे कांप उठते हैं।”
न्यूक्लियर ब्लैकमेल की नहीं चलेगी धमकी- PM Modi
प्रधानमंत्री (PM Modi) ने स्पष्ट किया कि भारत अब किसी भी प्रकार के दबाव या धमकियों में आने वाला देश नहीं रहा। उन्होंने कहा, “जब हमारे ड्रोन दुश्मनों की दीवारें गिराते हैं, और हमारी मिसाइलें सटीक लक्ष्य भेदती हैं, तो एक ही आवाज आती है — भारत माता की जय। हमारी सेनाएं न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकियों को भी निष्फल कर देती हैं।”
प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में जवानों के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने कहा, “जब वीर सैनिक धरती पर पैर रखते हैं तो वह भूमि पावन हो जाती है। ऐसे वीरों के दर्शन से जीवन धन्य हो जाता है। इसलिए मैं आज सुबह-सुबह ही आदमपुर पहुंच गया, ताकि इन वीरों से मिल सकूं।” प्रधानमंत्री के इस दौरे को न केवल सैन्य उत्साहवर्धन का प्रतीक माना जा रहा है, बल्कि यह एक कड़ा संदेश भी है — आतंकवाद का जवाब अब सख्ती से और घर में घुसकर दिया जाएगा।