वर्चुअली संवाद
मुख्यमंत्री योगी ने आवास योजना के लाभ्यर्थी मुन्ना से की बात
संवाद के पश्चात लाभ्यर्थी को सौंपी गयी आवास की प्रतीकात्मक चाभी
वाराणसी। मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभ्यर्थी को प्रथम किस्त एवं निर्मित आवासों की चाभी देने के कार्यक्रम के तहत लखनऊ में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ागांव ब्लॉक के रसुलहा गांव निवासी मुन्ना बनवासी से वर्र्चुअल संवाद करते हुये पूछा कि आवास मिलने पर आप कैसा महसूस कर रहे हैं। लाभ्यर्थी ने आवास मिलने की खुशी का इजहार करते हुये मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने लाभ्यर्थी को नसीहत दी कि ‘मजदूरी के बाद बचे पैसों को बच्चों की पढ़ाई के साथ खुद के लिए नए रोजगार सृजन में लगाना। यदि में बड़ागांव क्षेत्र में आया तो आपके घर जरूर आऊंगा।’
बड़ागांव प्रतिनिधि के अनुसार, सीएम योगी लखनऊ से वीडियो कांफे्रंसिंग से मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभ्यर्थी को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने लाभ्यर्थी रसुलहा निवासी मुन्ना बनवासी से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने मुन्ना की पारिवारिक पृष्ठभुमि जानने के बाद पूछा कि सरकार की मूलभूत सुविधाएं जैसे राशन कार्ड, उज्जवला गैस, बिजली, शौचालय, आयुष्मान कार्ड आदि सुविधाएं आपको मिली है कि नहीं? मुन्ना ने सहमति जताई।
वर्चुअल संवाद में मुख्यमंत्री ने जन समूह को संबोधित करते हुये कहा कि पूरे प्रदेश में आज उन्तालीस हजार से ज्यादा लाभ्यर्थी को आवास की चाभी सौंपी गयी। मुख्यमंत्री आवास योजना में दिव्यांगों और कुष्ठ रोगियों को सम्मिलित किया जायेगा तथा चौंतीस हजार पांच सौ से ज्यादा लाभ्यर्थी को डिजिटल माध्यम से प्रथम किस्त जारी किया गया। वर्चुअल संवाद के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख सतेंद्र सिंह, एडीओ कोआपरेटिव रजनीश पांडेय, ग्राम प्रधान अशोक कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। जबकि बड़ागांव ब्लॉक मुख्यालय परिसर सभागार में मुख्यमंत्री के वर्चुअल संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, उप जिलाधिकारी पिंडरा अंशिका दीक्षित समेत अधिकारियों व कर्मचारियों ने संवाद को सुना।
काशी विद्यापीठ प्रतिनिधि के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक मुख्यालय सभागार में लाभ्यर्थी के साथ तमाम लोग मौजूद थे। इस दौरान कोटवां, भरथरा, बच्छांव, मडांव व घमहापुर गांव की 10 महिलाओं को आवास की प्रतीकात्मक चाभी सौंपी गयी। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में चयनित तीन लाभ्यर्थी को स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, ज्वाइंट बीडीओ आनंद पांडेय, एडीओ आइएसबी ओमकार, बिहारी सिंह कुशवाहा के अलावा लाभ्यर्थी इमिरती, तारा देवी, नेसातारा, ज्योति, निर्जल, अनीता, रेशमा, चंद्रावती, राजकुमारी, किरन आदि थीं।