Varanasi: चौबेपुर के छितौनी गांव में शुक्रवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां विवाह के महज एक सप्ताह बाद ही नवविवाहिता आरती पाल (26) की हत्या कर दी गई। यह हत्या और किसी से नहीं उसी के पति ने बेरहमी से की। देर रात करीब 1 बजे जब वह आरती मड़ई में सो रही थी, तभी पति राजू पाल ने लाठी-डंडे से उसे पीट-पीटकर इस घटना को अंजाम दिया।
इतना ही नहीं, वारदात के बाद खुद पति ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस (Varanasi) को दी, जिसके बाद 112 नंबर की टीम मौके पर पहुंची और आरती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरती की शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट और घरेलू हिंसा की घटनाएं शुरू हो गई थीं। राजू पाल की यह तीसरी शादी थी और उसके व्यवहार को लेकर पहले भी कई शिकायतें सामने आ चुकी थीं।

पुलिस ने आरोपी पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा (Varanasi) ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हो गया कि हत्या पति राजू पाल ने ही की है। लाठी-डंडों से हमला कर उसने आरती की जान ली।
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए वरुण एडीसीपी नीतू ने बताया कि हमें देर रात इस मामले की सुचना मिली कि आरोपी राजू पाल जिन्होंने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करके उनकी हत्या कर दी। मौके पर पुलिस टीम पहुंची जिन्हें जांच के दौरान पति पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने पति राजू को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतिका के पिता राम आसरे के द्वारा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Varanasi: आरोपी राजू का आपराधिक अतीत
राजू पाल का आपराधिक इतिहास भी खौफनाक रहा है। वह मूल रूप से सारनाथ के सिंहपुर (Varanasi) का निवासी है और पिछले 11 वर्षों से अमौली गांव के खेत में परिवार के साथ टीन शेड डालकर रह रहा था। राजू पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। उसकी बहन के प्रेमी गोलू पटेल की हत्या में उसका और उसके भाइयों – संतोष और राहुल – के खिलाफ केस दर्ज था। राजू ने इस मामले में करीब 7 साल जेल में बिताए और हाल ही में रिहा हुआ था।
आरती से पहले राजू पाल की दो और शादियाँ हो चुकी थीं। पहली पत्नी पूजा पाल (निवासी: अदलहाट) को एक साल बाद छोड़ दिया गया था। फिर उसने गाजीपुर के लंका निवासी संध्या पाल से शादी की, लेकिन वह विवाह भी सिर्फ 15 दिनों में टूट गया।

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना (Varanasi) को तत्काल संज्ञान में लेते गंभीरता को देखते हुए मौके पर एडिशनल एसपी नीतू, एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह सहित विधि विज्ञान प्रयोगशाला और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।