Varanasi: वाराणसी में संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र के आवास पर हुई चोरी की गुत्थी सुलझ गई है। इस हाई-प्रोफाइल चोरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन आरोपियों के पैरों में गोली लगी है, जबकि तीन अन्य को दौड़ाकर पकड़ा गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सभी आरोपी मंदिर महंत के घर के पूर्व कर्मचारी हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकदी, करोड़ों की कीमत का चोरी का सामान, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। एक आरोपी अब भी फरार है।

मंगलवार की देर रात क्राइम ब्रांच और पुलिस को सूचना मिली कि महंत के आवास से चोरी करने वाले आरोपी रामनगर क्षेत्र के कोदोपुर में चोरी (Varanasi) के माल का बंटवारा कर रहे हैं। जैसे ही पुलिस और एसओजी ने आरोपियों की घेराबंदी की, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें तीन बदमाशों—राकेश दुबे, विक्की तिवारी और गोलू पटेल—के पैरों में गोली लगी।
Varanasi: एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
फायरिंग के दौरान पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों—दिलीप उर्फ बंसी चौबे, अतुल शुक्ला और शनि मद्धेशिया—को दौड़ाकर पकड़ लिया। हालांकि, एक आरोपी सुरेंद्र अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल उसकी तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।

रामनगर इलाके (Varanasi) में मुठभेड़ की खबर मिलते ही डीसीपी काशी गौरव बंसवाल और एडीसीपी सरवणन टी. मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल की जांच करवाई और घायल आरोपियों से पूछताछ की। डीसीपी के अनुसार, चोरी की पूरी साजिश गंगा घाट पर बैठकर रची गई थी और आरोपी पहले से ही इलाके की रेकी कर चुके थे।
Varanasi: खंगाले गए 140 सीसीटीवी कैमरे
पुलिस ने महंत के घर और आसपास के इलाकों में लगे करीब 140 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में तीन आरोपी कर्मचारी चोरी की रात संदिग्ध गतिविधियों में दिखाई दिए। इसके आधार पर पुलिस (Varanasi) ने कार्रवाई तेज की और चोरी का सुराग लगा लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस, भारी मात्रा में नकदी और जेवरात बरामद हुए हैं। पुलिस अब शेष चोरी के सामान की बरामदगी के लिए गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी और उनका विवरण
- विक्की तिवारी (30) – पुत्र कृष्णा तिवारी, निवासी अमो, थाना चैनपुर, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार
- गोलू पटेल उर्फ जितेंद्र सिंह (38) – पुत्र श्यामसुंदर सिंह, निवासी अमावस चैनपुर, कैमूर (भभुआ), बिहार
- राकेश दुबे (36) – पुत्र रामजन्म दुबे, निवासी चैनपुर, कैमूर (भभुआ), बिहार
- दिलीप उर्फ बंसी चौबे (29) – पुत्र राधेश्याम चौबे, निवासी भगवानपुर, थाना लंका, वाराणसी
- अतुल शुक्ला (27) – पुत्र अनिल शुक्ला, निवासी फुलवा मऊ, थाना राधा नगर, जिला फतेहपुर
- शनि मद्धेशिया (23) – पुत्र वीरेंद्र मद्धेशिया, निवासी नारायणपुर दुबे, थाना खानपुर, जिला देवरिया
डीसीपी काशी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध, चोरी और अवैध हथियार रखने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। फरार आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं।