Varanasi Ropeway: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शनिवार को वाराणसी पहुंचे. अपने वाराणसी दौरे के दौरान उन्होंने शहर में में बन रहे देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना का निरीक्षण किया। यह रोपवे न केवल वाराणसी के नागरिकों के लिए, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी यातायात का एक आधुनिक और सुविधा जनक माध्यम बनने जा रहा है।
Varanasi Ropeway: दो चरणों में पूरी की जा रही परियोजना
निरीक्षण के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने परियोजना से सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया कि यह परियोजना दो चरणों में पूरी की जा रही है। पहला चरण नवंबर 2025 तक पूर्ण होने की उम्मीद है, जिसके बाद दूसरे चरण को भी जल्द ही अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि रोपवे (Varanasi Ropeway) के शुरू होने से काशी में यातायात का दबाव कम होगा और पर्यटकों को एक नया अनुभव मिलेगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्री को परियोजना की प्रगति, तकनीकी पहलुओं और निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक अन्य प्रश्न के जवाब में अजय टम्टा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेवाओं ने 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन भारत के गौरव को ऊँचाई पर ले गया है। साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा इस विषय पर की जा रही आलोचनात्मक टिप्पणियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी से बचना चाहिए। यह देश की छवि को नुकसान पहुँचा सकता है।”
रोपवे परियोजना (Varanasi Ropeway) के निरीक्षण के साथ-साथ मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि केंद्र सरकार देश के ऐतिहासिक और धार्मिक शहरों में आधुनिक ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए कटिबद्ध है, और वाराणसी इसका एक आदर्श उदाहरण बनने जा रहा है।