Varanasi: चौबेपुर के डुबकियां गांव स्थित पहड़िया नरायनपुर क्षेत्र में शनिवार की रात बेखौफ चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए करीब आठ लाख रुपये मूल्य के जेवरात और पच्चीस हजार रुपये नकद चुरा लिए। इस दुस्साहसिक वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
घटना रात 11 बजे से सुबह 3 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब दोनों घरों के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे और योजनाबद्ध तरीके से दोनों मकानों (Varanasi) में सेंध लगाई। सुबह जब परिजनों की नींद खुली, तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी टूटी हुई पाई गई। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पहला मामला – खरभन चौहान का घर बना निशाना
पीड़ित खरभन चौहान ने बताया कि उनके घर से लगभग 5 लाख रुपये के कीमती आभूषण चोरी (Varanasi) हो गए। जिनमें दो सोने की सिकड़ी, तीन जोड़ी झुमके, दो मंगलसूत्र, पांच अंगूठियां और एक चांदी की करधनी शामिल है। चोरों ने गोदरेज की अलमारी तोड़कर सारा सामान निकाल लिया।
दूसरा मामला – आज़ाद के घर पर भी धावा
वहीं, पास ही के एक अन्य घर में रहने वाले आज़ाद पुत्र रज्जाक ने बताया कि उनके घर से करीब 25 हजार रुपये नकद और लगभग 3 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी हो गए। इन गहनों में एक सोने की सिकड़ी, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी, एक जोड़ी झुमके, नथुनी, मांगटीका, पायल और हाथ में पहनने वाली मेहंदी जैसे आभूषण शामिल हैं।
Varanasi: पुलिस ने मामले की शुरू की जांच
चोरी की सूचना मिलते ही चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घरों का निरीक्षण किया। पुलिस ने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ भी की। दोनों पीड़ितों ने थाना पहुंचकर घटना की लिखित तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
डुबकियां गांव समेत आस-पास के ग्रामीण चोरी की बढ़ती घटनाओं से भयभीत हैं। ग्रामीणों (Varanasi) का कहना है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त प्रभावी नहीं है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी न की गई, तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं। पुलिस फिलहाल आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल (Varanasi) रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।