Rinku Weds Priya: क्रिकेट के चमकते सितारे रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज अब निजी जीवन में भी एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। दोनों की सगाई 8 जून को लखनऊ के एक सेवन स्टार होटल में संपन्न होगी, जबकि शादी 18 नवंबर को वाराणसी के एक प्रतिष्ठित होटल ताज में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होगी। यह जानकारी खुद प्रिया के पिता और पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने साझा की।
परिवार और खास मेहमान होंगे सगाई में शामिल
तूफानी सरोज के मुताबिक, रिंग सेरेमनी (Rinku Weds Priya) एक पारिवारिक आयोजन होगी, जिसमें रिंकू और प्रिया के करीबी रिश्तेदार और मित्र शामिल होंगे। वहीं, नवंबर में होने वाली शादी में राजनीति, फिल्म और क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर दोनों परिवारों में उत्साह चरम पर है।
सगाई में होंगे क्रिकेट जगत के दिग्गज
सूत्रों के अनुसार, रिंकू सिंह की सगाई में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, और अभिषेक नायर जैसे क्रिकेट जगत की मशहूर हस्तियों की मौजूदगी संभव है। सभी को व्यक्तिगत आमंत्रण भेजा गया है।
अनोखे स्टाइल में नजर आएंगे रिंकू
सगाई के मौके पर रिंकू सिंह स्टाइलिश कोट-पैंट में नजर आएंगे, जिसे अलीगढ़ के एक मशहूर दर्जी ने विशेष तौर पर डिजाइन किया है। रिंकू के परिवार ने दुल्हन के शगुन के लिए जेवरात और पारंपरिक परिधान खरीद लिए हैं। सगाई से पहले रिंकू कैंची धाम पहुंचकर आशीर्वाद भी ले चुके हैं।
रिंकू और प्रिया के रिश्ते की शुरुआत
इन दोनों की पहली मुलाकात एक क्रिकेटर की शादी में हुई थी। यह वह समय था जब IPL 2023 में रिंकू सिंह ने एक मैच के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं। इसी सफलता के बाद रिंकू की सीनियर क्रिकेटरों से नजदीकियां बढ़ीं।
दिल्ली में एक सीनियर क्रिकेटर की शादी में रिंकू और प्रिया की पहली मुलाकात हुई, जहां प्रिया को क्रिकेटर की पत्नी के जरिए रिंकू (Rinku Weds Priya) से मिलवाया गया। यही से दोनों के बीच बातचीत और फिर दोस्ती का सिलसिला शुरू हुआ।
रिंकू के घर का इंटीरियर भी प्रिया ने सजाया
प्रिया सरोज और रिंकू सिंह (Rinku Weds Priya) की नजदीकियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रिया ने खुद रिंकू के अलीगढ़ स्थित बंगले का इंटीरियर डिजाइन करवाया। लगभग 3.5 करोड़ रुपये की लागत से बने इस भव्य बंगले में 6 बेडरूम, स्विमिंग पूल, बड़ा मंदिर और एक स्पेशल कॉर्नर भी है, जहां रिंकू का वह ऐतिहासिक बैट रखा गया है, जिससे उन्होंने 5 छक्के मारे थे।
सबसे युवा सांसदों में एक हैं प्रिया सरोज
प्रिया सरोज, वाराणसी के करखियांव गांव की रहने वाली हैं और 23 नवंबर 1998 को जन्मीं प्रिया ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA-LLB की पढ़ाई की है। महज 25 साल की उम्र में उन्होंने भाजपा के कद्दावर नेता बीपी सरोज को हराकर मछलीशहर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की और संसद पहुंचीं। प्रिया के पिता तूफानी सरोज खुद तीन बार सांसद रह चुके हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं।
Rinku Weds Priya:जनवरी में हुआ था ‘रोका‘
जनवरी 2025 में रिंकू और प्रिया के रोके (Rinku Weds Priya) की खबर सामने आई थी, जिसे प्रिया के पिता ने भी सार्वजनिक रूप से स्वीकारा था। अब दोनों परिवार 8 जून को रिंग सेरेमनी के जरिए इस रिश्ते को आधिकारिक रूप देने जा रहे हैं।