Varanasi: राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच रहे हैं। वह आज दोपहर करीब 3 बजे गाजियाबाद से उड़ान भरकर बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से सीधे सर्किट हाउस जाएंगे, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे।
Varanasi: जिला प्रशासन ने की व्यापक तैयारियां
कलराज मिश्र 5 जून को वाराणसी (Varanasi) में एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर उनके स्वागत और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं।
अधिकारियों के अनुसार, पूर्व राज्यपाल की यात्रा के मद्देनज़र ट्रैफिक, सुरक्षा और जनसुविधाओं को लेकर सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और रूट पर अतिरिक्त पुलिस बल (Varanasi) की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों की निगरानी में सभी व्यवस्थाएं अंतिम रूप दी गई हैं और दौरे को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।