देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona) ने रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक्टिव कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 4302 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 276 नए संक्रमण दर्ज किए गए, जिससे संक्रमण की स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई है। राज्यों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक नए केस दिल्ली और गुजरात से सामने आए हैं, जहां 64-64 नए संक्रमित मिले हैं। उत्तर प्रदेश में 63 और पश्चिम बंगाल में 60 नए केस दर्ज हुए हैं।
Corona: कुल एक्टिव मामलों में केरल शीर्ष पर
देश में फिलहाल सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में हैं, जहां संक्रमितों की संख्या 1373 तक पहुंच गई है। इसके बाद महाराष्ट्र 510 मामलों के साथ दूसरे, गुजरात 461 के साथ तीसरे, दिल्ली 457 के साथ चौथे और पश्चिम बंगाल 432 मामलों के साथ पांचवें स्थान पर है।
कोरोना से अब तक 7 मौतें
अब तक देशभर में कोरोना संक्रमण (corona) से कुल 7 मौतों की पुष्टि हुई है। इनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 4 लोगों की जान गई है, जबकि दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में 1-1 मरीज की मृत्यु हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन जारी रखने की अपील की है, खासकर उन राज्यों में जहां संक्रमण दर में तेजी देखी जा रही है।