UP Weather News: उत्तर प्रदेश में गर्मी ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। खासतौर पर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में पड़ रही भीषण धूप और शुष्क हवाओं के चलते तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग ने 9 से 11 जून तक कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते लोगों को दोपहर में बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी गई है।
बुंदेलखंड–विंध्य में लू का सबसे ज्यादा असर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी शुष्क हवाओं और ऊपरी वायुमंडल में प्रतिचक्रवातीय दबाव के कारण प्रदेश के बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्रों में गर्मी और लू का प्रभाव सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। सोमवार से लेकर मंगलवार तक इन इलाकों (UP Weather News) में लू की स्थिति बनी रह सकती है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि 11 जून के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है और लू से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है।
किन जिलों में सबसे ज्यादा खतरा?
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रयागराज, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही (संत रविदास नगर), कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिले लू की चपेट में बताए जा रहे हैं। यहां पर दोपहर के समय तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
UP Weather News: तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड
प्रदेश (UP Weather News) के कई हिस्सों में रविवार को पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। सबसे गर्म रहा झांसी, जहां का अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आगरा में तापमान 44.8 डिग्री तक चढ़ गया, जबकि प्रयागराज और उरई में 43.8 डिग्री और राजधानी लखनऊ में तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने खासतौर पर दोपहर 11 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय धूप में ज्यादा देर तक रहने से हीट स्ट्रोक, घमौरियां और शरीर में ऐंठन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। साथ ही ज्यादा से ज्यादा (UP Weather News) पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और शरीर को ठंडा रखने की भी सिफारिश की गई है।