वाराणसी। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से उनके कार्यालय में मिला और पूर्व मंत्री व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय की सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछले दिनों प्रयागराज में जिस तरह से मुकदमें के गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी और पता चला है कि इसमें मुख्तार अंसारी का नाम भी आया है। ऐसे में प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय की सुरक्षा को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक हैं। क्योंकि मुख्तार अंसारी को कोई सजा अगर सम्भव भी हो पाई हैं तो वो अजय राय की गवाही के कारण ही सम्भव हो पाया हैं। प्रतिनिधिमंडल ने सुप्रीम कोर्ट के गवाह सुरक्षा अधिनियम का हवाला देते हुए अजय राय समेत उनके परिवार की मुकम्मल सुरक्षा की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, सतीश चौबे, प्रजानाथ शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, अशोक सिंह, फसाहत हुसैन बाबू, लोकेश सिंह, देवेंद्र सिंह, दिलीप चौबे आदि थे।