Varanasi: चौबेपुर थाना क्षेत्र के ढूंडूआ गांव में गुरुवार की आधी रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। प्रेम प्रसंग के शक में गांव के ही एक युवक ने धुरंधर यादव नामक युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल धुरंधर को प्राथमिक उपचार के बाद दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Varanasi: घर में घुसकर कुल्हाड़ी से किया वार
परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार, आरोपी कुलदीप निषाद पुत्र अवध बिहारी निषाद आधी रात को धुरंधर के घर (Varanasi) में घुस गया और उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हमला उस वक्त हुआ जब धुरंधर अपने माता-पिता के साथ सो रहा था। हमले के दौरान चीख-पुकार सुनकर परिवार जाग गया और आरोपी मौके से फरार हो गया।
धुरंधर के पिता रामफेर यादव ने बताया कि उनके बेटे के सिर, सीने, कंधे और कलाई पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही चौबेपुर थाने के प्रभारी जगदीश कुशवाहा और उप निरीक्षक कमल सिंह यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।