Varanasi: उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों को देखते हुए परिषदीय स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की अवधि को बढ़ा दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अब सभी सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होंगी। पहले स्कूल 16 जून को खुलने थे, लेकिन बढ़ते तापमान और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों को दो सप्ताह के लिए और बढ़ाया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुविधा के मद्देनज़र लिया गया है। उन्होंने कहा, “भीषण गर्मी में बच्चों का स्कूल (Varanasi) आना-जाना और लंबे समय तक कक्षाओं में बैठना जोखिम भरा हो सकता है। इसीलिए गर्मी की छुट्टियों को आगे बढ़ाना जरूरी हो गया।”

Varanasi: शिक्षकों को करना होगा कार्य
हालांकि यह राहत सिर्फ विद्यार्थियों को दी गई है। शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और विद्यालय स्टाफ को 16 जून से पूर्व निर्धारित समयानुसार विद्यालय (Varanasi) में उपस्थित रहना होगा। इस दौरान वे नई शिक्षा सत्र की तैयारियों में जुटेंगे, जैसे—प्रवेश प्रक्रिया, रजिस्टर संधारण, स्कूल की साफ-सफाई, और शैक्षणिक योजनाओं की समीक्षा।
मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को इस निर्णय से मुक्त रखा गया है। वे अपनी प्रबंधन समिति की सहमति और स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि तय कर सकते हैं।