प्रख्यात रामकथा वाचक मोरारी बापू (Morari Bapu) शनिवार को काशी पहुंचे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन व जलाभिषेक किया। काशी विश्वनाथ धाम में उन्होंने करीब आधे घंटे तक समय बिताया। इस दौरान उन्हें पूरे विश्वनाथ परिसर की जानकारी दी गई और मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें अंगवस्त्र व प्रसाद भी भेंट किया गया। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता देख वह निहाल हो गए।
मंदिर से बाहर निकलते समय मोरारी बापू (Morari Bapu) ने श्रद्धालुओं से मुलाकात भी की और काशीवासियों के बीच अपार उत्साह देखने को मिला। मंदिर परिसर के बाहर उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ देखने को मिली। सभी लोग मुरारी बापू से बातचीत करने के लिए आतुर नजर आए।
Morari Bapu: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आज से रामकथा
मोरारी बापू आज शाम से वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘मानस सिंदूर’ शीर्षक से श्रीराम कथा का शुभारंभ करेंगे। यह कथा 14 जून से 22 जून तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी। आयोजन स्थल पर लगभग 3000 श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। यह बापू की 958वीं रामकथा है।
इस बार की कथा का विषय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरित है, जो समाज में धर्म, साहस और राष्ट्र भक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से चुना गया है।