लखनऊ। राजधानी में हाई कोर्ट के महामना सभागार में मंगलवार को स्वास्थ शिविर का अयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य फाइलेरिया के प्रति जागरूकता फैलाना था। स्वास्थ शिविर का उद्घाटन अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मानी त्रिपाठी व अवध बार एसोसिएशन के महासचिव मनोज कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मानी त्रिपाठी ने बताया की इस शिविर से काफी अधिवक्ताओं को लाभ मिलेगा हमारे एसोसिएशन में हजारों की संख्या में अधिवक्ता है जिनको इस शिविर के माध्यम से लाभ मिलेगा। इस शिविर में अधिवक्ताओं की नि:शुल्क ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर की जांच की गई व नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इस शिविर में दिलीप कुमार सिंह भदौरिया, राजेश कुमार शुक्ला अंजनी राय (राज्य विधि अधिकारी) उच्च न्यायालय लखनऊ व अवध बार एसोसिएशन के अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
sudha jaiswal