रोटरी क्लब बनारस (Rotary Club) ने अपने नए सत्र का आगाज़ सामाजिक सेवा की भावना के साथ किया। सोमवार को क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अध्यक्ष रोटेरियन विजय जयसवाल और सचिव रोटेरियन राकेश कोछड़ के नेतृत्व में पहले संकट मोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया और फिर कुष्ट आश्रम पहुंचकर अन्न दान कार्यक्रम आयोजित किया।

Rotary Club ने परंपरा को दोहराया
सेवा, सौहार्द और मानवता को समर्पित इस पहल के जरिए रोटरी क्लब ने एक बार फिर अपनी परंपरा को दोहराया कि “स्वयं से ऊपर सेवा” ही उनका मूल मंत्र है। क्लब (Rotary Club) लंबे समय से समाज के विभिन्न वर्गों की सहायता के लिए स्वास्थ्य शिविर, राहत कार्य और जनहित कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।


इस सत्र के पहले कार्यक्रम के समन्वयक रोटेरियन धनंजय सिंह, संयोजक रोटेरियन यश जायसवाल रहे। कार्यक्रम में रोटरी परिवार के अन्य सदस्य जैसे नीरज अग्रवाल, आलोक पारिख, अनिकेष गुप्ता, मुदित अग्रवाल, रूपेश शर्मा, कपिल सलूजा, विजय नरूला, डॉ. कर्म राज सिंह, जितेंद्र तिवारी, अजय केजरीवाल, उमा केजरीवाल, सुनील पारिख, इन्द्र गुनेचा, बृजेश दास लार्ड, माधव, मनीष पांडेय, विपुल श्रीवास्तव, सविता सहित कई गणमान्य रोटेरियन उपस्थित रहे।

नए सत्र के इस सेवा कार्यक्रम से क्लब ने यह संदेश दिया कि वर्ष 2025-26 में भी रोटरी क्लब (Rotary Club) समाज कल्याण की दिशा में और अधिक संकल्पित होकर कार्य करता रहेगा।