Varanasi: चितईपुर स्थित सुसवाही इलाके में मंगलवार की शाम एक युवक ने कोरियर कंपनी के मैनेजर पर ऑफिस के अंदर ही गोली चला दी। मैनेजर विकास तिवारी को गोली उनके चेहरे पर लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक सुबह नौकरी मांगने के इरादे से कोरियर कंपनी (Varanasi) के दफ्तर पहुंचा था। मैनेजर ने उसे ऑनलाइन आवेदन करने और वैरिफिकेशन के लिए अगली प्रक्रिया पूरी करने की बात कहकर लौटा दिया था। इससे नाराज युवक दो घंटे बाद फिर लौटा और बहस के दौरान हथियार निकालकर गोली चला दी।
Varanasi: घटना के समय गोदाम में अकेले था विकास
पीड़ित विकास तिवारी, जो मूल रूप से रोहतास (बिहार) के रहने वाले हैं, फिलहाल चितईपुर (Varanasi) क्षेत्र में किराये के मकान में रहते हैं। वे प्रज्ञा नगर कॉलोनी स्थित एक प्रतिष्ठित कोरियर कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। घटना के समय वे गोदाम में अकेले थे और अगले दिन की डिलीवरी की तैयारी कर रहे थे। वारदात के दौरान 25 वर्षीय युवक नौकरी को लेकर फिर से बहस करने लगा। बार-बार मना करने पर वह गुस्से में आ गया और अचानक तमंचा निकालकर विकास के ऊपर फायर कर दिया। गोली उनके चेहरे के पास नाक के क्षेत्र में लगी, जिससे वे लहूलुहान हो गए। हमलावर मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गया।
घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। चितईपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घायल को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। फिलहाल घायल की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज (Varanasi) के आधार पर हमलावर की पहचान की जा रही है। घायल का इलाज चल रहा है और सिटी स्कैन के जरिए गोली की स्थिति स्पष्ट की जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, गोली नाक पर छूकर निकल गई है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।