Vandebharat Express: उत्तर भारत के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत और सौगात की खबर सामने आई है। रेल मंत्रालय ने मेरठ और लखनऊ के बीच चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22490/22489) को अब अयोध्या होते हुए वाराणसी जंक्शन तक विस्तार देने का फैसला लिया है। यह ट्रेन आगामी 27 अगस्त 2025 से वाराणसी तक अपनी सेवाएं देगी।
अब मेरठ और वाराणसी के बीच सीधी और तेज रेल सेवा का वर्षों पुराना इंतजार खत्म हो गया है। वंदेभारत एक्सप्रेस (Vandebharat Express) इन दोनों प्रमुख शहरों के बीच की करीब 783 किलोमीटर की दूरी को 11 घंटे 55 मिनट में तय करेगी। इससे यात्रियों का सफर न सिर्फ समय की बचत करेगा, बल्कि पहले से कहीं अधिक सुगम और आरामदायक हो जाएगा।
रूट और ठहराव की जानकारी
विस्तारित वंदेभारत एक्सप्रेस (Vandebharat Express) मेरठ सिटी से चलकर लखनऊ और अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। यह रूट उत्तर भारत के कई बड़े शहरों को आपस में जोड़ने का काम करेगा, जिससे यात्रियों को अब और बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस नई वंदेभारत सेवा का मुख्य रखरखाव डिपो (प्राइमरी मेंटेनेंस) वाराणसी में ही होगा। इससे ट्रेनों की स्थिति बेहतर बनी रहेगी और संचालन अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।
अब वाराणसी से जुड़ेंगी 7 Vandebharat Express
इस नई सेवा के साथ ही अब वाराणसी और बनारस स्टेशन से होकर गुजरने या यहां से शुरू होने वाली वंदेभारत ट्रेनों की संख्या सात हो जाएगी। यह दर्शाता है कि रेलवे वाराणसी को हाई-स्पीड रेल नेटवर्क का एक अहम केंद्र बना रहा है।
वाराणसी और अयोध्या जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों को जोड़ने वाली इस सेवा से धार्मिक पर्यटन को भी बल मिलेगा। तीर्थयात्रियों को अब इन धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए तेज, सीधी और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिल जाएगा। स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह सेवा वरदान साबित होगी।