Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति के बंगले तक टमाटर चाट का स्वाद पहुंचाने वाले वाराणसी के प्रसिद्ध ठेला व्यवसायी राजू शर्मा शुक्रवार को सड़कों पर भीख मांगते नजर आए। यह दृश्य देखकर हर कोई चौंक गया। दरअसल, यह कोई व्यक्तिगत संकट नहीं, बल्कि प्रशासनिक सख्ती के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन रहा। राजू शर्मा, जो टाउनहाल गेट के पास वर्षों से अपनी टमाटर चाट के लिए मशहूर हैं, इन दिनों पुलिसिया कार्रवाई से परेशान हैं। उनका कहना है कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर उनका ठेला हटवा दिया गया है और यह चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा लगाया तो जेल भेज दिया जाएगा।

Varanasi: भिक्षाटन करते नजर आए ठेला–पटरी व्यवसायी
राजू ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा, “अब घर कैसे चलाएं? रोजी-रोटी का कोई और साधन नहीं है, इसलिए मजबूरी में भीख मांग रहा हूं।” शुक्रवार को वह अपने परिवार सहित मैदागिन इलाके में भिक्षाटन करते दिखे, तो उन्हें जानने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।

इस विरोध प्रदर्शन में अकेले राजू नहीं थे। शहर के अन्य ठेला-पटरी व्यवसायियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लेकर सड़कों पर भीख मांगी और अपनी पीड़ा व्यक्त की। सभी प्रदर्शनकारी (Varanasi) पहले सड़क पर बैठकर और फिर उसके बाद एक-एक करके वहां मौजूद दुकानों पर जाकर भीख मांगते नजर आए। उनका कहना है कि लगातार पुलिस द्वारा दुकान लगाने पर कार्रवाई की जा रही है, जिससे उनका जीवन संकट में आ गया है।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि व्यापार बंद होने से न केवल रोजाना की कमाई बंद हो गई है, बल्कि बैंक लोन चुकाना और परिवार की आवश्यकताएं पूरी करना भी मुश्किल हो गया है। कई दुकानदारों ने अपने बच्चों और पत्नियों के साथ सड़क पर बैठकर प्रशासन के रवैये का विरोध किया।
वहीं जब वहां लगी लोगों की भीड़ ने राजू से पूछा कि उन्हें ऐसी क्या नौबत आ गई कि उन्हें भीख मांगनी पड़ रही है, तो उन्होंने बेझिझक कहा, “पेट पालना है, तो अब यही करना पड़ेगा।” राजू ने कहा कि जब तक प्रशासन (Varanasi) ठोस पुनर्वास की व्यवस्था नहीं करता, तब तक इस तरह की कार्रवाई उनकी जिंदगियों को तबाह कर रही है। उनका आग्रह है कि सरकार छोटे व्यापारियों के लिए कोई सम्मानजनक और व्यावहारिक समाधान निकाले, ताकि वे पुनः अपने व्यवसाय को सुचारु रूप से चला सकें।