रोटरी क्लब बनारस (Rotary Club Banaras) का 81वाँ अधिष्ठापन समारोह नदेसर स्थित एक होटल में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस दौरान नव-निर्वाचित अध्यक्ष रो. विजय जायसवाल ने अपना पदभार सँभालते हुए शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई, इस सांस्कृतिक प्रस्तुति ने कार्यक्रम का समां बांध दिया। मांडवी सिंह और संभावी सेठ ने गणेश वंदना पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

इसके बाद रोटरी के पदाधिकारियों जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. डॉ. आशुतोष अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित रो. पूनम गुलाटी, डीजीआरएच रो. संजय गुप्ता और असिस्टेंट गवर्नर रो. योगेश रूपानी आदि ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रो. पूनम गुलाटी रहीं जिन्होंने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों को समाज हित में प्रेरणादायक बताया।

नव-निर्वाचित अध्यक्ष का पुष्पवर्षा करके हुआ स्वागत
सभी अथितियों के स्वागत-सम्मान व मंचासीन होने के बाद नव-निर्वाचित अध्यक्ष रो. विजय जायसवाल का सभागार में पुष्पवर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान (Rotary Club Banaras) सभी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। तालियों की गडगडाहट से पूरा सभागार गूंज उठा। इसी कड़ी में सचिव रो. राकेश कोछड़ ने भी अपने नए सत्र की जिम्मेदारी संभाली।


नव-निर्वाचित अध्यक्ष रो. विजय जायसवाल को पूर्व अध्यक्ष रो. संतोष कश्यप ने कॉलर एक्सचेंज करके उन्हें उनका पदभार सौंपा। जिसके बाद सभी लोगों ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष रो. विजय जायसवाल को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Rotary Club Banaras: बेटे ने दिया परिचय
कार्यक्रम (Rotary Club Banaras) के दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. आशुतोष अग्रवाल ने भी नव-निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए रोटरी के कार्यभार से अवगत कराया और उनपर अपना पूर्ण विश्वास भी जताया। इसी कड़ी में अध्यक्ष रो. विजय जायसवाल के बेटे वरुण जायसवाल द्वारा अध्यक्ष का परिचय भी दिया गया।

इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ रोटेरियन (Rotary Club Banaras) जिसमें रो. डॉ. शशिकांत दीक्षित, रो. डॉ. कुसुम चंद्रा, रो. डॉ. एम. के. गुप्ता और रो. डॉ. बी. के. भार्गव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्लब के 20 नए सदस्यों का औपचारिक स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन रो. आलोक पारीख, रो. मनीष पांडे और नीरज अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रो. राजीव पांडे ने दिया।


अपने प्रथम उद्बोधन में नव-निर्वाचित अध्यक्ष रो. विजय जायसवाल ने सेवा कार्यों की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि इस सत्र में गरीब महिलाओं को सिलाई मशीनें, छात्राओं को साइकिलें वितरित की जाएंगी, प्राथमिक विद्यालयों का उन्नयन, रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने क्लब की नवीन कार्यकारिणी और आगामी लक्ष्यों का भी परिचय दिया।


समारोह (Rotary Club Banaras) में मुख्य रूप से रो. शशिकांत सिंह, रो. सुनील पारिख, दीपक श्रीवास्तव, मुदित अग्रवाल, विपुल श्रीवास्तव, विजय नरूला, धनंजय सिंह, यश जायसवाल, कपिल सलूजा, आशीष केशरी, राघवेंद्र वेतल, उमा-अजय केजरीवाल, रो. रजनीश पांडे, रो. डॉ. संजय यादव समेत बड़ी संख्या में रोटेरियन उपस्थित रहें।