पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर मंगलवार की रात एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दिल्ली से आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 2482 लैंडिंग के दौरान रनवे के निर्धारित टचडाउन जोन को पार कर गई। हालांकि, पायलट की सतर्कता और त्वरित निर्णय के चलते अनहोनी टल गई।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे जब विमान पटना एयरपोर्ट पर उतर रहा था, तभी उसका लैंडिंग गियर तय स्थान से आगे जाकर रनवे को छू गया। पायलट ने तुरंत स्थिति का आकलन किया और देखा कि इतने कम रनवे (Patna Airport) पर विमान को रोकना संभव नहीं होगा। ऐसे में उन्होंने ‘गो-अराउंड’ प्रक्रिया अपनाई और विमान को दोबारा आसमान में उड़ा दिया। कुछ मिनट बाद, एक बार फिर लैंडिंग करवाई गई, जो सफल रही।
Patna Airport: रनवे की लंबाई फिर बनी चिंता का विषय
इस घटना के बाद पटना एयरपोर्ट के छोटे रनवे को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि रनवे की सीमित लंबाई ऐसे जोखिम को बढ़ा सकती है, खासकर बड़े विमानों के लिए।
क्या होता है रनवे ओवरशूट?
रनवे ओवरशूट वह स्थिति होती है जब विमान लैंडिंग के बाद तय सीमा में रुकने में असफल रहता है और रनवे से आगे निकल जाता है। यह तब होता है जब ब्रेकिंग सिस्टम या थ्रस्ट रिवर्सल पर्याप्त नहीं हो पाते, या टचडाउन पॉइंट निर्धारित क्षेत्र से काफी आगे होता है।
गौरतलब है कि इसी तरह की एक घटना सात दिन पहले भी सामने आई थी, जब पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरते ही इंडिगो फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया था। इससे विमान के इंजन में वाइब्रेशन शुरू हो गया और पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए फ्लाइट को वापस पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर सुरक्षित लैंड कराया। उस समय फ्लाइट में 175 यात्री सवार थे।