उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) गुरुवार की शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सावन मास में श्रद्धालुओं और कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही वे बाबा विश्वनाथ और काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगाकर दर्शन-पूजन भी करेंगे। वहीं वाराणसी पहुंचने पर सीएम योगी ने हेलिकॉप्टर से ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए वहां का जायजा लिया। बाढ़ से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करते हुए सीएम योगी ने वाराणसी में गंगा की स्थिति देखी।

CM Yogi के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
सीएम (CM Yogi) के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। उनके दौरे के मद्देनजर घाटों, मंदिरों और प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मुख्यमंत्री बाबा विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अफसरों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था, विकास परियोजनाओं और श्रावण मास में चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

बताते चलने कि गुरुवार की रात सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद अगले दिन सुबह शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) बसंता कॉलेज में आयोजित बिरसा मुंडा और जनजातीय समुदाय से जुड़े एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वे शहर की प्रमुख परियोजना ‘संगीत पथ’ का भी निरीक्षण करेंगे, जो जेल रोड पर विकसित किया गया है।
श्रावण मास के दृष्टिगत मुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक और प्रशासनिक दोनों ही दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है। सीएम की मौजूदगी से अधिकारियों में भी सजगता बढ़ गई है और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।