Varanasi: सावन के दूसरे सोमवार पर लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए वाराणसी पुलिस प्रशासन ने शनिवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक 72 घंटे के लिए विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। इसका उद्देश्य कांवड़ियों और बाबा विश्वनाथ दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना है। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, वहीं मंदिर मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
प्रयागराज-वाराणसी हाईवे (Varanasi) की एक लेन को विशेष रूप से कांवड़ियों के लिए आरक्षित किया गया है। इस लेन पर किसी भी तरह के वाहनों या आमजन का प्रवेश वर्जित रहेगा। चांदपुर से मोहनसराय तक का रूट और मैदागिन से गोदौलिया तक का क्षेत्र पूरी तरह नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
Varanasi:मंदिर मार्ग हुआ पर केवल पैदल कांवरियों को छूट
काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग और उसके आसपास के क्षेत्र में केवल पैदल कांवरियों और हाथ ठेला लेकर चलने वालों को ही आने-जाने की अनुमति दी गई है। दोपहिया, चारपहिया, ऑटो व अन्य वाहनों की पूरी तरह मनाही रहेगी।
रिंग रोड से ही डायवर्ट होंगे बाहरी जिले के वाहन
बाहरी जिलों — गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और प्रयागराज — से आने-जाने वाले सभी बड़े वाहन रिंग रोड के माध्यम (Varanasi) से गंतव्य तक भेजे जाएंगे। नगर के भीतर कोई भी भारी वाहन नहीं प्रवेश कर सकेगा।
स्थानीय रूट का पुनर्गठन और विशेष डायवर्जन
- वाराणसी (Varanasi) के भीतर भी प्रमुख चौराहों, मार्गों और हाईवे से जुड़े इंटरसेक्शन पर डायवर्जन लागू किया गया है।
- गाजीपुर से जौनपुर/प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहन चौबेपुर से मुनारी होकर भेजे जाएंगे।
- चंदौली की ओर से आने वाले भारी वाहन टेंगरा मोड़ से डायवर्ट होकर मिर्जापुर, चुनार, नैनी होते हुए प्रयागराज की ओर भेजे जाएंगे।
- रोडवेज और निजी बसें मोहनसराय, गंगापुर, हरहुआ, कपसेठी आदि रूटों से गंतव्यों तक पहुंचेंगी।
ऑटो व ई–रिक्शा को दिए गए वैकल्पिक रूट
शहर (Varanasi) के अंदर ई-रिक्शा और ऑटो के लिए भी वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं:
- लहुराबीर से रथयात्रा होते हुए लंका,
- चौकाघाट से विशेश्वरगंज होकर गोलगड्डा,
- नरिया से लहरतारा होकर कैंट स्टेशन तक,
- अंध्रापुल से गिलटबाजार तक विकल्प तय किए गए हैं।
आज सुबह से नो व्हीकल जोन घोषित क्षेत्र:
- वाराणसी के (Varanasi) बेनिया, रामापुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया,
- गुरुबाग तिराहा से लक्सा मार्ग,
- मैदागिन से गोदौलिया रोड,
- मदनपुरा, सोनारपुरा और अग्रवाल से ब्रॉडवे होटल तक,
- लंका से सामने घाट तक।
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
एडीसीपी ट्रैफिक सहित पुलिस टीमें प्रमुख चौराहों और प्वाइंट्स पर तैनात हैं। रूट डायवर्जन (Varanasi) की निगरानी के लिए विशेष कंट्रोल रूम भी सक्रिय किया गया है। प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु नियमों का पालन करें।
सावन के सोमवार को लेकर काशी पूरी तरह तैयार है। प्रशासन का दावा है कि करीब 10 लाख श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से बाबा विश्वनाथ के दर्शन कराए जाएंगे।