Varanasi: एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के सहायक अभियंता (AE), कनिष्ठ अभियंता (JE) समेत तीन कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इनसे 25 हजार रुपये नकद एक कार से बरामद किए गए, जो पड़ाव स्थित वीडीए कार्यालय के बाहर खड़ी थी।
Varanasi: ट्रैप टीम ने बिछाया जाल
इस कार्रवाई की शुरुआत रामनगर निवासी अजय कुमार गुप्ता की शिकायत से हुई, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उनके काम के एवज में वीडीए कर्मियों (Varanasi) ने घूस की मांग की है। शिकायत के आधार पर ट्रैप टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और पैसे लेते ही संबंधित अधिकारियों को पकड़ लिया।
एंटी करप्शन टीम ने मौके पर ही आरोपी कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।