Manju Khare: बनारस की लॉन टेनिस खिलाड़ी मंजु खरे ने एक बार फिर शहर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन द्वारा पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में आयोजित होने जा रही मास्टर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप–2025 के लिए मंजु खरे का भारतीय टीम में चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 1 से 14 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
चार सदस्यीय भारतीय टीम में Manju Khare शामिल
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन द्वारा घोषित चार सदस्यीय भारतीय टीम में मंजु खरे (Manju Khare) को शामिल किया गया है। टीम की कप्तान विभा चौधरी होंगी और भारतीय दल 31 जुलाई को लिस्बन के लिए रवाना होगा।
मंजु खरे (Manju Khare) का यह चयन उनके अब तक के शानदार खेल करियर का नतीजा है। वह राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं और उत्तर प्रदेश स्टेट चैंपियनशिप में लगातार पांच बार विजेता रह चुकी हैं। वह यूपी की एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं जो लॉन टेनिस के प्रचार-प्रसार और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय प्रयास कर रही हैं।