वाराणसी। IIT-BHU परिसर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर रविन्द्र चौधरी की पत्नी हरिता चौधरी (43) ने आठ मंजिला इमारत की छत से कूदकर जान दे दी।
IIT-BHU: मौके पर उमड़ पड़ी लोगों की भीड़
सुबह करीब 7:00 बजे हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। तत्काल हरिता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। चौकी इंचार्ज के अनुसार, हरिता चौधरी काफी समय से मानसिक अवसाद से जूझ रही थीं। 1 साल से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। उनके इस कदम के पीछे इसी कारण को प्राथमिक रूप से देखा जा रहा है।