Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे से पहले जहां पूरे शहर में तैयारियों का जोर है और करोड़ों रुपये की लागत से जनसभा को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर उनके ही संसदीय क्षेत्र का वार्ड नंबर 23, सीर गोवर्धनपुर बदहाल स्थिति से जूझ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने इस विषम स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री से सीधे हस्तक्षेप की अपील की है।
Varanasi: सडकों पर बह रहा गंदे नाले का पानी
गौरतलब है कि सीर गोवर्धनपुर क्षेत्र में जल निकासी, सफाई और नालों की मरम्मत जैसी बुनियादी समस्याएं वर्षों से जस की तस बनी हुई हैं। वार्ड में गंदे नालों का पानी सड़कों (Varanasi) पर बह रहा है, जिससे न केवल यातायात में बाधा आ रही है, बल्कि स्थानीय लोग गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों का सामना कर रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह विषय मीडिया के माध्यम से कई बार उठाया गया है। विभिन्न समाचार पत्रों और चैनलों ने क्षेत्र की स्थिति को उजागर किया, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अधिकारी (Varanasi) केवल औपचारिक निरीक्षण कर खानापूरी में लगे हुए हैं।
नाराज़ जनता का सवाल है कि जब चुनावी रैलियों और स्वागत समारोहों पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा सकते हैं, तो क्या प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र (Varanasi) के इस उपेक्षित वार्ड के लिए मात्र कुछ ट्रैक्टर मलबे की भराई और जल निकासी की व्यवस्था कराना असंभव है?
स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वे गोवर्धनपुर की स्थिति का संज्ञान लें और प्रशासन को निर्देशित करें कि जल्द से जल्द साफ-सफाई, जल निकासी और सड़क सुधार जैसे आवश्यक कार्य कराए जाएं।