प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वाराणसी दौरे के दौरान बाढ़ की गंभीर स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से बाढ़ से संबंधित जानकारी को विस्तार से लेते हुए राहत कार्यों की समीक्षा भी की।
PM Modi: ना हो प्रशासनिक लापरवाही
प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से यह जानना चाहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं, खासकर राहत शिविरों में भोजन, चिकित्सा और रहने की व्यवस्था कैसी है। पीएम मोदी (PM Modi) ने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी जरूरतमंद को प्रशासनिक लापरवाही का शिकार नहीं होना चाहिए।
पीएम मोदी ने राहत कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि “प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद मिलनी चाहिए, ये हमारी प्राथमिकता है।” उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों की नियमित निगरानी की जाए और जनभागीदारी से समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।