Varanasi: धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी वाराणसी एक बार फिर अवैध गतिविधियों के खुलासे से दागदार हुई है। पुलिस की विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG-2) ने भेलूपुर थाना क्षेत्र के शीलनगर तुलसीपुर, महमूरगंज स्थित एक मकान पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया।

गोपनीय सूचना पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से पांच युवतियों, एक ग्राहक, मकान मालिक और स्पा सेंटर संचालक (Varanasi) को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही नकदी, मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है।
Varanasi: सूत्रों से मिली सुचना के बाद हुई कार्रवाई
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि SOG-2 टीम को सूचना मिली थी कि तुलसीपुर क्षेत्र के एक घर में आपत्तिजनक गतिविधियां हो रही है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम (Varanasi) ने छापेमारी की। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोग अफरातफरी में आ गए, लेकिन सभी को मौके से पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में पांच महिलाएं, ग्राहक साकिर हुसैन (निवासी हुगली, पश्चिम बंगाल), संचालक टिंकू शर्मा और मकान मालिक कुंदन सिंह शामिल हैं। तलाशी में पुलिस (Varanasi) ने 14,492 रुपये नकद, आठ एंड्रॉइड मोबाइल फोन और बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।

एसीपी ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। फील्ड यूनिट ने मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं और इस मामले में विधिक कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि वाराणसी में अनैतिक कार्यों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह के रैकेट को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा।

