Varanasi: कैंट थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक शातिर अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके पर ही दबोच लिया गया। वारदात के समय दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने निकले थे।
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार के अनुसार, ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत कैंट इंस्पेक्टर के नेतृत्व में रात करीब 1 बजे पांडेयपुर चौराहा के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस (Varanasi) को एक संदिग्ध बाइक पर दो युवक दिखे। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो दोनों बाइक मोड़कर मेंटल हॉस्पिटल के पास एक गली में भाग निकले।
Varanasi: बदमाशों ने पहले शुरू कर दी फायरिंग
गली में जलभराव के कारण बाइक फिसल गई और दोनों गिर पड़े। पीछा कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई (Varanasi) में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल बदमाश की पहचान शाहिद अली उर्फ राजू अंसारी, निवासी कन्हाई सराय, लोहता के रूप में हुई है। उसके साथ गिरफ्तार दूसरा आरोपी अजय कुमार गुप्ता, निवासी सलारपुर, थाना सारनाथ है। राजू के खिलाफ विभिन्न थानों में 16 आपराधिक मुकदमे, जबकि अजय पर 11 केस दर्ज हैं।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है, जिसे चोरी की आशंका जताई जा रही है। घायल राजू को इलाज के लिए दीनदयाल चिकित्सालय (Varanasi) में भर्ती कराया गया है, जहां ऑपरेशन के जरिए गोली निकाली जाएगी। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी वरुणा पुल के पास एक अंग्रेजी शराब की दुकान में हाल ही में हुई चोरी में भी शामिल थे। इनके खिलाफ चल रहे पुराने मामलों की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
घटनास्थल पर पहुंचे डीसीपी प्रमोद कुमार और एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने स्थिति का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने साक्ष्य एकत्र कर फिंगरप्रिंट्स लिए। पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क और अन्य वारदातों से जोड़कर जांच कर रही है।