रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। 39 जीटीसी कैंटोन्मेंट में बुधवार से शुरू हुई अग्निवीर सेना भर्ती में कुछ को सफलता मिली तो बहुतों को निराशा भी मिली। सेना दौड़ में फ़िनिशिंग लाइन क्रास न कर पाने का चेहरे पर मलाल रहा। हालाँकि सेना के अधिकारियों के मोटिवेशन से निराश युवकों को अगली भर्ती के लिया बल मिला।

दौड़ बुधवार सुबह छह बजे से शुरू हुई जबकि युवकों की भीड़ मंगलवार रात से ही जमा हो गई है। वहीं मैदान में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश प्रतिबंध लगाया गया है। बुधवार को गोरखपुर जिले की दौड़ रही। जिसमें तमाम सेना भर्ती में आए भर्ती के नौजवानों ने कहा कि जिस मैदान में दौड़ हो रही थी, उसमें कांटे थे। तमाम लोगों को कांटो से समस्या और पैरों में सूजन हो गई। इन्हीं युवकों में से एक अवनीश यादव जो गोरखपुर से आए थे, इन्होंने कहा कि मैदान में कांटे होने की वजह से पैरों में सूजन हो गई और कुछ दूर ही दौड़ कर वो छंट गए।

Comments 1