Varanasi: कथावाचक और समाजसेवी कहे जाने वाले अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मंगलवार को बनारस की महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणियां की हैं, जिनसे पूरे देशभर में आक्रोश है।
शंकर सेना महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने शहर में पोस्टर और पुतलों के साथ प्रदर्शन किया। महिलाओं ने पुतले (Varanasi) पर कालिख पोत दी, जिस पर लिखा था – “मैंने चार बार मुंह मारा, माथे पर लिखा था टेस्ट ड्राइव।” इसके अलावा पुतले पर कई नारे भी लिखे गए।

महिला कार्यकर्ताओं ने पुतले को जूते-चप्पलों से पीटा और सड़कों पर घसीटा। इस दौरान नारेबाजी करते हुए सभी ने अनिरुद्धाचार्य की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
कार्रवाई न होने पर चेतावनी
शंकर सेना उत्तर प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका द्विवेदी ने कहा कि अगर सरकार ने इस मामले (Varanasi) में कड़ी कार्रवाई नहीं की तो महिलाएं आत्मदाह तक करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि गिरफ्तारी न होने पर पूरे देश में आंदोलन खड़ा किया जाएगा, महिलाएं सड़क पर उतरेंगी और आमरण अनशन तक करेंगी।

Varanasi: पुलिस–प्रशासन से टकराव
प्रदर्शन कर रही महिलाएं कचहरी (Varanasi) तक मार्च निकालना चाहती थीं, लेकिन मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें दीनदयाल हस्तकला संकुल से आगे बढ़ने नहीं दिया। इस पर महिलाओं ने विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की। आखिरकार मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार प्रीति पांडे ने महिलाओं का ज्ञापन स्वीकार किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें मांग की गई कि अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम और पॉक्सो एक्ट (बाल यौन उत्पीड़न कानून) के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए।
महिलाओं का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर तुरंत सुनवाई नहीं हुई, तो आंदोलन केवल बनारस तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि देशभर में महिला संगठन सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।