महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) के समाज विज्ञान संकाय में सोमवार को छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। बुनियादी सुविधाओं की किल्लत को लेकर बड़ी संख्या में छात्रों ने धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि कक्षाओं (MGKVP) की छत से पानी का रिसाव होता है। कई कमरों में पंखे खराब हैं। माइक की सुविधा न होने से व्याख्यान सही से सुनाई नहीं देता। महीनों से वॉटर कूलर खराब पड़ा है। वॉशरूम में गंदगी और पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है। संकाय की लाइब्रेरी में पर्याप्त पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं। छात्रों ने इन बुनियादी सुविधाओं को तत्काल बहाल करने की मांग की।

MGKVP: छात्र नेताओं ने साधा निशाना
धरना स्थल पर छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी आशुतोष तिवारी और हर्षित ने छात्रों का नेतृत्व किया। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर समस्याएं जल्द हल नहीं हुईं तो छात्र (MGKVP) मजबूरी में अपने घरों से पंखा, झाड़ू और अन्य सामान लाकर खुद कक्षाएं संचालित करेंगे। उन्होंने तंज कसा कि “समाज विज्ञान संकाय को जो धनराशि आवंटित होती है, उसका इस्तेमाल आखिर कहां हो रहा है?”

वहीं छात्रों ने यह चेतावनी भी दी कि अगर जल्द कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन और उग्र होगा। उनका कहना था कि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में सुविधाओं की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

धरना प्रदर्शन में राहुल पाण्डेय, शौर्य, दुर्गा यादव, अमन खान, विश्वजीत तिवारी, आदर्श पाण्डेय, सागर राय, सुमित प्रजापति, निखिल, सचिन यादव, अमन चौधरी, आकाश सिंह और अभिषेक दूबे समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।