प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार को वाराणसी पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी का यह दौरा करीब चार घंटे का होगा। इस दौरान वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ ताज होटल में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच कई अहम समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।


वहीं प्रधानमंत्री (PM Modi) के स्वागत के लिए वाराणसी में जोरदार तैयारियां की गई हैं। पुलिस लाइन से ताज होटल तक पूरे मार्ग पर पुष्पवर्षा के बीच पीएम मोदी का स्वागत किया गया। जगह-जगह “भारत माता की जय”, “हर-हर महादेव” और मोदी-मोदी का उद्घोष गूंजता रहा। भाजपा के द्वारा पीएम के स्वागत के लिए छह प्रमुख स्वागत प्वाइंट बनाए गए, जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी रही।


स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब
एयरपोर्ट से लेकर होटल तक रास्तेभर पुष्पवर्षा होती रही. कहीं ढोल नगाड़े तो कहीं मंच से सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति, पीएम मोदी के स्वागत के लिए सभी तैयारियां एक अद्दभुत दृश्य पेश कर रही थी। ऐसा लग रहा था कि मानों पहली बार सांसद बनने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी काशी पहुंचे हो और उनको देखने के लिए जनता का सैलाब उमड़ पड़ हो।


ये काशीवासियों की उत्साहिता और उनका उनके सांसद के लिए विशवास व प्यार रहा, जो वह हर बार उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इन्तजार करते हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) भी कभी हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाते अपनी काशी की जनता का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। इसके साथ ही शहर का हर चौराहे को भी भव्य रूप में सजाया गया है। भाजपा के झंडे और होर्डिंग्स से पुरे रास्ते में लगाए गए हैं। भारत-मॉरीशस की एकजुटता के भी होर्डिंग्स रास्तेभर नजर आए जो कि दोनों देशों के समबन्धों को और भी प्रगाण करने का संदेश देते हैं।




PM Modi करेंगे अहम द्विपक्षीय बैठक
बता दें कि दोपहर 12 बजे ताज होटल में शुरू होने वाली बातचीत में दोनों प्रधानमंत्री विकास, साझेदारी और क्षमता निर्माण पर विशेष ध्यान देंगे। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और ब्लू इकोनॉमी जैसे नए क्षेत्रों में सहयोग को गहराने पर चर्चा होगी।



विशेषज्ञों की माने तो यह बैठक मार्च 2025 में पीएम मोदी (PM Modi) की मॉरीशस यात्रा से उपजे सकारात्मक माहौल को और मजबूत करेगी। उसी यात्रा के दौरान दोनों देशों ने रिश्तों को “मजबूत रणनीतिक साझेदारी” के स्तर तक ले जाने का संकल्प लिया था। माना जा रहा है कि वाराणसी की यह मुलाकात भारत-मॉरीशस सहयोग को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने के साथ-साथ ग्लोबल साउथ की सामूहिक आकांक्षाओं को भी नई दिशा देगी।









