Varanasi: वाराणसी पुलिस ने गुरुवार सुबह हाईवे लुटेरों के गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की। हरहुआ-कौइराजपुर अंडरपास के पास हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए, जिनमें से दो के पैरों में पुलिस की गोली लगी है। तीसरे को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद गुफरान, दीपक सिंह और तौकीर के रूप में हुई है।
Varanasi: लूट की वारदातों में थे शामिल
तीनों आरोपी ट्रक ड्राइवरों से लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। हाल ही में जंसा थाना क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर से नकदी लूटने की घटना में भी यही गैंग शामिल था। पुलिस के अनुसार, ये अपराधी अक्सर गैर-राज्यों की ट्रकों को निशाना बनाते और लिफ्ट के बहाने ड्राइवरों से पैसे व सामान छीन लेते थे।
डीसीपी गोमती आकाश पटेल ने बताया कि बड़ागांव थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध सफेद होंडा सिटी कार तेज रफ्तार से हरहुआ की ओर जा रही है। पुलिस ने चेकिंग शुरू की, लेकिन कार सिग्नल मिलते ही सर्विस लेन (Varanasi)से भागने लगी। हड़बड़ी में गाड़ी सड़क पर गिरे बालू में फंस गई। इसके बाद तीनों बदमाश कार से निकलकर भागने लगे।
पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए चेतावनी दी, लेकिन बदमाशों ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की कार्रवाई में मोहम्मद गुफरान और दीपक सिंह के पैरों में गोली लगी। तौकीर को पुलिस (Varanasi)ने बिना चोट के पकड़ लिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जानिए अपराधियों का आपराधिक इतिहास
- मोहम्मद गुफरान (कसेरुआ, प्रतापगढ़): लूट, गैंगस्टर एक्ट सहित 20 से ज्यादा मुकदमों में वांछित।
- दीपक सिंह (मेहदौंरी, प्रतापगढ़): आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमों में नामजद।
- तौकीर (चमरुद्दीन शुक्लान, प्रतापगढ़): शुरुआती जांच में आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। वहीं गैंग की आपराधिक गतिविधियों की गहन जांच भी जारी है।