Varanasi Encounter: लंका पुलिस और शातिर बदमाश के बीच गुरुवार की आधी रात डाफी टोल प्लाजा पर मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25 हजार का इनामी अपराधी जयकांत पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मौके से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है।

Varanasi Encounter: तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद
जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन “चक्रव्यूह” के तहत रात 11 बजे पुलिस टीम डाफी टोल प्लाजा पर गश्त कर रही थी। तभी एक बिना नंबर की बाइक दिखी। रुकवाने पर बाइक सवार ने रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस जीप (Varanasi Encounter) देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें जयकांत के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी और वह सड़क पर गिर पड़ा।

सिपाहियों ने तुरंत घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। घायल बदमाश को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां ऑपरेशन के जरिए उसके पैर से गोली निकाली जाएगी। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. और एसीपी ने मौके (Varanasi Encounter) पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और आरोपी के फिंगरप्रिंट लिए।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के अनुसार, बिहार के भभुआ निवासी जयकांत पर 12 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं। उसने लंका, चितईपुर और भेलूपुर इलाके में कई वारदातों को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज से शिनाख्त के बाद उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। अब पुलिस उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों और वारदातों की जानकारी जुटाएगी।