Varanasi: वाराणसी दौरे के तीसरे दिन शुक्रवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम अपनी पत्नी संग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से पूजन-अभिषेक कर उन्होंने दिव्य अनुभूति प्राप्त की। लगभग आधे घंटे तक गर्भगृह में रहकर वे पूजन-अर्चन में लीन रहे।

मंदिर के अर्चक टेक नारायण उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पत्नी संग बाबा का षोडशोपचार पूजन किया। इस दौरान 11 ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण को मंगलमय बना दिया। गर्भगृह के भीतर पाँच ब्राह्मणों ने विशेष अनुष्ठान कराया, जबकि बाहर अन्य ब्राह्मणों ने वैदिक स्तोत्रों का पाठ किया। पूजन के बाद उन्हें मंदिर प्रशासन (Varanasi) की ओर से प्रसाद, रुद्राक्ष माला और अन्य पूज्य सामग्री भेंट की गई।

Varanasi: सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। सुबह से ही गोदौलिया चौराहे (Varanasi) से गेट नंबर चार तक नगर निगम के वाहनों से पानी का छिड़काव किया गया। उनके भ्रमण के लिए तीन घंटे का रूट डायवर्जन लागू किया गया था।

बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद अयोध्या के लिए रवाना
बाबा के दर्शन के बाद डॉ. रामगुलाम पत्नी संग अयोध्या के लिए रवाना हुए, जहां वे श्रीरामलला के दर्शन करेंगे। शुक्रवार की दोपहर वह अयोध्या से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। अयोध्या एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद रहेंगे।

बताते चलें कि इससे पहले, गुरुवार की शाम प्रधानमंत्री और उनके 70 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती (Varanasi) में भाग लिया। उन्होंने गंगा को पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया और पत्नी संग सेल्फी भी ली। काशी की आध्यात्मिकता और परंपरा में डूबे ये क्षण उन्हें विशेष रूप से प्रभावित कर गए।