Varanasi: रोटरी क्लब बनारस द्वारा वाराणसी स्थित एक होटल में न्यू मेंबर्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन डॉ. आशुतोष अग्रवाल (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) और विशिष्ट अतिथि रोटेरियन दिनेश गर्ग रहे।

Varanasi: उद्देश्य, कार्यप्रणाली और गतिविधियों पर चर्चा
इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में रो. संजय अग्रवाल (पीडीजी) और रोटेरियन अनिल जाजोदिया ने नए सदस्यों को संबोधित किया। क्लब के ट्रेनर और पास्ट प्रेसिडेंट रो. रति शंकर त्रिपाठी ने सभी नए सदस्यों का परिचय कराया और उन्हें रोटरी इंटरनेशनल के उद्देश्य, कार्यप्रणाली और गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम (Varanasi) का संचालन कन्वीनर रोटेरियन मनीष पांडे और कोऑर्डिनेटर रोटेरियन मुकेश पाठक ने किया। अध्यक्षता रोटरी क्लब बनारस के अध्यक्ष विजय जायसवाल ने की। इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष रो. आलोक पारीक, सचिव रो. राकेश कोछड़ सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ रोटेरियन शशिकांत दीक्षित द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।