एशिया कप क्रिकेट में पाकिस्तान पर भारत (Team India) की जीत की कामना के साथ काशीवासियों ने मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की। नमामि गंगे की टीम ने शनिवार को राजेंद्र प्रसाद घाट पर मां गंगा की विशेष आरती उतारी और भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा।
Team India: गगनभेदी नारों से गूंज उठा गंगा घाट
आरती के दौरान घाट पर भारत माता, भारतीय क्रिकेटरों (Team India) की तस्वीरें, क्रिकेट बैट और किट के साथ राष्ट्रध्वज लहराए गए। गगनभेदी नारों – भारत माता की जय, चक दे इंडिया, हिंदुस्तान जीतेगा – से घाट का वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में माताएं, बहनें, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए और टीम इंडिया के लिए सामूहिक प्रार्थना की। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, जो राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं, ने कहा कि क्रिकेट भारतीयों का सबसे प्रिय खेल है। पाकिस्तान पर जीत हमारी भावनाओं और हौसले को और ऊंचा करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि जैसे देश ने ऑपरेशन सिंदूर की विजय पाई है, वैसे ही खेल के मैदान पर भी भारतीय टीम (Team India) का वर्चस्व कायम रहेगा। शुक्ला ने विश्वास जताया कि मां गंगा और बाबा विश्वनाथ की कृपा से भारतीय टीम विजेता बनकर उभरेगी।

कार्यक्रम में नमामि गंगे की टीम के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों को टीम इंडिया तक पहुंचाने का संकल्प लिया।