Varanasi News: पुलिस कमिश्नरेट की एसओजी-2 टीम ने सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया इलाके में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया। गुप्त सूचना पर डीसीपी क्राइम सरवणन टी के निर्देश और एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के नेतृत्व में बिल्डिंग पर छापेमारी की गई।
Varanasi News: युवक-युवतियों और संचालक गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच युवतियों, एक संचालक, एक ग्राहक और एक स्टाफ सदस्य को पकड़ लिया। मौके से कई शक्तिवर्धक दवाइयाँ भी बरामद हुईं।
पुलिस जांच (Varanasi News) में सामने आया कि यह रैकेट बेहद चालाकी से संचालित हो रहा था। बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर बने रेस्टोरेंट में युवतियां ग्राहक बनकर बैठती थीं। वहां आने वाले ग्राहकों को पसंद की युवती चुनने का मौका दिया जाता था और फिर उन्हें पाँचवें फ्लोर पर बने पाँच अलग-अलग कमरों में भेजा जाता था, जहाँ अवैध गतिविधियाँ संचालित होती थीं।
फिलहाल पुलिस मुख्य सरगना की तलाश में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और शहर में ऐसे अन्य अवैध धंधों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इस खुलासे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।