Bareilly News: जुमे की नमाज़ के बाद शुक्रवार को बरेली में हालात अचानक बिगड़ गए। शहर के अलग-अलग इलाकों में मुस्लिम समाज के लोग ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर और बैनर लेकर सड़कों पर उतर आए। भीड़ ने नारेबाजी की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वहीं, इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को नजरबंद कर दिया गया है।
Bareilly News: श्यामगंज में बवाल और झड़प
श्यामगंज इलाके (Bareilly News) में जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, तो हंगामा और बढ़ गया। इस दौरान एसपी क्राइम और भीड़ के बीच नोकझोंक भी हुई। भीड़ जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करती हुई आगे बढ़ती रही। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने इलाके की दुकानें बंद करा दीं। नौमहला मस्जिद के बाहर भी सैकड़ों लोग जमा हुए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।
शहर छावनी में तब्दील
गुरुवार शाम से ही पुलिस-प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी थी। शुक्रवार सुबह से इस्लामिया मैदान और बिहारीपुर इलाकों को छावनी में बदल दिया गया। श्यामगंज मंडी रोड (Bareilly News) पर बैरिकेडिंग की गई और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। हालात को देखते हुए सैलानी इलाका भी बंद रहा। दोपहर होते-होते लोग घरों से निकलकर सड़कों पर जुटने लगे और जुमे की नमाज़ के बाद जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े।
तौकीर रजा का एलान और प्रशासन की तैयारी
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (Bareilly News) ने पहले ही ‘आई लव मोहम्मद’ मामले को लेकर डीएम के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने की घोषणा की थी। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से शामिल होने की अपील भी की थी। इसी घोषणा के बाद से शहर में गहमागहमी का माहौल था और प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी थी।
हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरे शहर में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

