शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा (Durga Pooja) के समापन के बाद अब मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन की बारी है। इसको लेकर वाराणसी नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शुक्रवार को विसर्जन स्थलों की सूची जारी की। इसके तहत पूरे शहर को 8 जोनों में बांटा गया है, जहां 236 पंडालों की प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन होगा।
Durga Pooja: हर जोन में तय हुए कुंड और तालाब
नगर निगम के अनुसार प्रत्येक जोन में विसर्जन हेतु विशेष कुंड और तालाब चिन्हित किए गए हैं। इन स्थलों पर स्वच्छता और सुरक्षा की दृष्टि से नगर निगम की टीम के साथ पुलिस बल (Durga Pooja) की तैनाती भी रहेगी। श्रद्धालुओं को अपील की गई है कि वे केवल निर्धारित स्थानों पर ही प्रतिमाओं का विसर्जन करें।
- आदमपुर जोन (34 पंडाल): धनेसरा तालाब पीलीकोठी, मछोदरी कुंड और मवैया पोखरा (पुराना आरटीओ के पास)।
- भेलूपुर जोन (34 पंडाल): जलकल परिसर और विश्वसुंदरी पुल के नीचे।
- दशाश्वमेध जोन (55 पंडाल): मंदाकिनी कुंड (कंपनी गार्डेन), जलकल परिसर भेलूपुर, लक्ष्मी कुंड छोटा, विश्वसुंदरी पुल के नीचे और सामने घाट।
- कोतवाली जोन (35 पंडाल): मंदाकिनी कुंड (कंपनी गार्डेन), लक्ष्मी कुंड और मछोदरी पार्क।
- वरुणापार जोन (29 पंडाल): खड़कपुर तालाब।
- सारनाथ जोन (27 पंडाल): मवैया पोखरा और पुराना आरटीओ के पास निर्धारित स्थल।
- ऋषि माण्डवी जोन (18 पंडाल): विश्वसुंदरी पुल के नीचे, गुलरिया मोड़ के पास जलकल बाउंड्री, रेवागीर पोखरा और चितईपुर थाने के सामने कुंड।
- रामनगर जोन (4 पंडाल): बलुआघाट (रामनगर)।

नगर निगम ने आमजन से कहा है कि प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और विसर्जन (Durga Pooja) के दौरान पर्यावरण व स्वच्छता का ध्यान रखें।

