Varanasi.वाराणसी के दालमंडी चौड़ीकरण की कवायद अब तेज हो गयी है। इसको लेकर रविवार की रात पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अतिक्रमण की जद में आने वाले सभी 186 मकानों पर नोटिस चस्पा की, और सभी को तीन दिन की मोहलत दी गयी है।
दालमंडी में PWD की नोटिस
आपको बतादे की दालमंडी गली का 17.5 मीटर चौड़ीकरण में कुल 186 मकान अतिक्रमण की जद में आ रहे हैं। ऐसे में रविवार की रात पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों ने 186 मकानों पर ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया है। (Varanasi) इस नोटिस में लिखा गया है कि 3 दिन के अंदर मकान मालिक संबंधित अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर मकान संबंधित कागजात उपलब्ध करवाए। अन्यथा वे स्वं जिम्मेदार होंगे .
दालमंडी की सड़क होंगी 60 फूट चौड़ी
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार नई सड़क से लेकर चौक थाने तक 650 मीटर की दाल मंडी गली को 60 फुट चौड़ा किया जाना है।(Varanasi) इसमें 30 फुट की सड़क और दोनों तरफ 15-15 फुट की पटरी होगी। इसके अंदर बिजली, सीवर और पानी की व्यवस्था अंडरग्राउंड की जाएगी। और तारों का जंजाल साफ किया जाएगा।
दो दिन पहले नजूल लैंड पर की थी चस्पा
इसके पहले पीडब्ल्यूडी ने दालमंडी में चिह्नित चार नजूल लैंड पर भी नोटिस चस्पा की थी। उन्हें भी अपने दस्तावेजों के साथ 15 अक्टूबर तक कार्यालय बुलाया गया था। बता दें की रविवार की सुबह भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी नोटिस चस्पा करने पहुंचे थे।गौरतलब है की वाराणसी की दालमंडी गली को मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जाना है। (Varanasi) जिसको प्रधानमंत्री ने अपने 51वें काशी के दौरे पर इस कार्य का शिलान्यास किया था। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से 215.88 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। 186 भवन, दुकान स्वामियों को 191 करोड़ रुपए मुआवजा के रूप में दिए जाएंगे। तो वही दालमंडी के अंदर कुल 1500 दुकानें प्रभावित होंगीं।
विभाग की मानें तो चौड़ीकरण के बाद मार्केट में आवाजाही में आसानी होगी। साथ ही मार्केट में लोग पहले से बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे। (Varanasi) सभी भवन चिह्नित और रजिस्टर्ड कर लिए गए हैं। जल्द ही मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।