हरियाणा पुलिस (Haryana) में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईजी वाई पूरन कुमार की खुदकुशी के कुछ दिनों बाद ही अब रोहतक में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। आईजी ऑफिस की साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर ने सोमवार को अपने आवास पर सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से पांच पेज का सुसाइड नोट और छह मिनट का वीडियो मिला है, जिसमें उन्होंने आईपीएस वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Haryana: जानिए सुसाइड नोट में क्या लिखा
संदीप लाठर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उन्होंने हमेशा सच्चाई और ईमानदारी का साथ दिया, लेकिन सिस्टम में भ्रष्टाचार और दबाव के कारण अब वह टूट चुके हैं। उन्होंने लिखा कि “मैं अपनी शहादत देकर जांच की मांग कर रहा हूं। इस भ्रष्टाचार परिवार को छोड़ा न जाए।”

संदीप कुमार ने अपने सुसाइड नोट (Haryana) में आईपीएस पूरन कुमार को “भ्रष्टाचारी” बताते हुए लिखा कि पूरन कुमार ने गिरफ्तारी के डर से खुदकुशी की थी। वहीं, उन्होंने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को “ईमानदार और निडर अधिकारी” बताया।

अपने नोट में उन्होंने लिखा कि “मैं संदीप कुमार पुत्र दयानंद, गांव जुलाना (जींद) से हूं। मेरे दादा और छोटे दादाजी सेना में रहे और देश के लिए लड़े। मेरे खून में देशभक्ति है, और मैं हमेशा सच्चाई के लिए लड़ा हूं। देश और समाज से बड़ा कुछ नहीं।”

इस घटना ने हरियाणा पुलिस (Haryana) विभाग में सनसनी फैला दी है। संदीप लाठर की मौत उस समय हुई है जब राज्य पुलिस आईजी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या की जांच में पहले से ही उलझी हुई है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही 52 वर्षीय आईजी पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर जान दे दी थी। वे हाल ही में रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) में महानिरीक्षक के पद पर तैनात हुए थे।

पूरन कुमार के कथित आठ पेज के सुसाइड नोट ने पहले ही पुलिस महकमे में भूचाल मचा दिया था। उन्होंने अपने नोट में डीजीपी शत्रुजीत कपूर, तत्कालीन रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारनिया, और अन्य आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर जातिगत भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न और सार्वजनिक अपमान जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
वहीं, एएसआई संदीप लाठर की मौत के बाद अब मामला और उलझता जा रहा है। पुलिस ने सुसाइड नोट और वीडियो (Haryana) को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, “पूरा मामला बेहद गंभीर है। जांच प्रारंभिक चरण में है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।”

