Varanasi News: सिगरा क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। 120 की स्पीड से दौड़ रही ब्लैक XUV ने स्कूटी सवार युवती को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह करीब चार फीट ऊपर उछलकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसा 13 अक्टूबर की रात सिगरा फलमंडी मोड़ पर हुआ। घायल युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चश्मदीदों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास मौजूद लोगों के दिल दहल गए। कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। हादसे का वीडियो 16 अक्टूबर को सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया।
देवी जागरण से लौटते वक्त हुआ हादसा
छित्तूपुर (Varanasi News) की रहने वाली युवती जैतपुरा इलाके में देवी जागरण कार्यक्रम में भजन गाने गई थी। रात में घर लौटते समय फलमंडी मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही ब्लैक XUV ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह स्कूटी समेत हवा में उछली और डिवाइडर से जा टकराई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सड़क से उठाया और परिजनों को खबर दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे कबीरचौरा अस्पताल (Varanasi News) ले गए। डॉक्टरों के मुताबिक, युवती की एक आंख में गहरी चोट लगी है, जबकि पैर और कंधे में फ्रैक्चर हैं।
पिता की मौत के बाद घर की उठाई थी जिम्मेदारी
परिजनों ने बताया कि युवती के पिता का निधन पहले ही हो चुका है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह देवी जागरण और भजन कार्यक्रमों में गाकर घर का खर्च चलाती थी। दिसंबर में उसकी शादी तय थी, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने परिवार की खुशियां छीन लीं।
Varanasi News: पुलिस पर ढिलाई का आरोप
परिजनों ने बताया कि उन्होंने हादसे के तुरंत बाद सिगरा थाने में तहरीर दी थी, मगर पुलिस ने तीन दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की। 16 अक्टूबर की रात जाकर एफआईआर दर्ज की गई। उनका आरोप है कि पुलिस ने आरोपी पक्ष से समझौता कराने का दबाव बनाया और गंभीर अपराध के बावजूद हल्की धाराओं में केस दर्ज किया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस (Varanasi News) को घटना का वीडियो भी सौंपा है, जिसमें पूरी दुर्घटना और कार चालक का चेहरा साफ नजर आ रहा है। इसके बावजूद शुरुआती दिनों में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि दुर्घटना की सूचना 13 अक्टूबर की रात मिली थी, लेकिन उस समय परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी। बाद में तहरीर मिलने पर बीएनएस की धारा 281, 125(बी) और 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार और उसके चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
घायल युवती का इलाज जारी है। परिवार ने उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि आरोपी को जल्द सजा मिल सके और न्याय हो सके।

