केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार से 3 दिन के लिए बिहार दौरे पर गए हुए हैं । उन्होंने पटना में CM नीतीश कुमार (Bihar election) से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक चुनावी रणनीति पर बातचीत हुई।
मुलाकात से पहले शाह ने कहा की वर्तमान में NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है। (Bihar election)उन पर न सिर्फ BJP, बल्कि बिहार की जनता को भी पूरा भरोसा है। NDA की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला विधायक दल करेगा।’
Bihar Election: मुकेश सहनी ने चुनाव लड़ने से किया इंकार
शाह के बयान पर जीतनराम मांझी ने कहा- चुनाव से पहले नेता का नाम भी तय हो जाना चाहिए था। इधर, महागठबंधन (Bihar election) का हिस्सा विकासशील इंसान पार्टी (VIP) चीफ मुकेश सहनी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। उन्होंने दरभंगा की गौराबौराम सीट से संतोष सहनी (भाई) को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही उन्होंने कहा की मुझे राज्यसभा नहीं चाहिए मुझे डिप्टी CM बनना है। अब मैं अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करूंगा। राहुल गांधी लिखे लेटर में कहा था- वादे के मुताबिक सीटें नहीं मिलीं।
चुनाव (Bihar election) को लेकर महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला अभी तक तय नहीं हो पाया है। (Bihar election)आज पहले के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है। तो वही कांग्रेस 48 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।। राज्य में 11 सीटों पर पहले फेज में 6 नवंबर को वोटिंग है।

